लुधियाना/मेट्रो न्यूज़ नेटवर्क
लुधियाना पुलिस ने शहर और सूबे के उद्योगपतियों से फिरौती मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के शूटर समेत सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग से चार पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई शहर के उद्योगपति की शिकायत पर की है।
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर सुक्खा दूने के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने कहा है कि कनाडा निवासी सुख औऱ मलेशिया का संदीप यह गैंग चला रहा था।
जानकारी के अनुसार उद्योगपति सुभाष अरोड़ा से इस गैंग के गुर्गों ने तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी और इन गैंगस्टरों ने 2 लाख रुपए वसूल भी लिया था। इसी मसले को लेकर 15 जून को सुभाष अरोड़ा पर फायरिंग भी की गई थी। इसके बाद सुभाष अऱोड़ा ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस का मानना है कि फिरोजपुर जेल में बंद अर्शदीप अर्शी का भी इस मामले में नाम है।