नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा
आर्ट ऑफ लिविंग का नवांशहर यूनिट पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष में श्रावण मास रुद्र पूजा का आयोजन सोमवार को स्थानीय गीता भवन मंदिर में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक करेगा। यह जानकारी संस्था के स्थानीय समन्वयक एवं टीचर मनोज कंडा ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने बताया कि पूजन में भगवान शिव को पंचामृत से अभिषेक ( रुद्राभिषेक) करवा कर शिव अर्चना की जाएगी । श्रीमती सीमा मेहता इस अवसर पर शिव भजन अमृत वर्षा करेंगी । बकौल मनोज कण्डा रुद्राभिषेक सकरात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है और नकरात्मक उर्जा को समाप्त करता है। रुद्राभिषेक में छह शक्तियों की पूजा की जाती जिनमें भगवन शिव, विष्णु नारायण, गणपति, सूर्य देवता ,महादेवी लक्ष्मी सरस्वती।कंडा ने बताया कि शक्ति गुरुतत्व जब रुद्राभिषेक होता है तब प्रकृति फलती फूलती है प्रसन्न होती है और तब प्रकृति का सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। आर्ट ऑफ़ लिविंग के बंगलूरू स्थित गुरुकुल से वेद पंडित एवं स्वामी विशेष रूप से इस पूजा के लिए पधारें हैं। वह मंत्रो उच्चारण के साथ साथ विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना के लिए भी मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सारे शहरवासियों को इस पूजा में सम्मलित होकर भगवन शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।