Nawanshahar/विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बूथ स्तर पर शुरू किया चाय पर चर्चा कार्यक्रम

नवांशहर/मैट्रो ब्यूरो

जिला भाजपा ने जहां विधानसभा चुनाव को लेकर लोक राय जानने और सही लोक मुद्दों पर चुनाव करवाए जाने के उद्देश्य के साथ बूथ स्तर पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ बैठकों का आयोजन शुरू किया है। पहली बैठक रेलवे रोड पर स्थित शिव नगर में बूथ नंबर 69, 70, 71, 72 के वोटरों पर आधारित की गई। इस बैठक में जिला प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, नवांशहर विधानसभा प्रभारी धर्मेन्द्र राणा विशेष रूप से शामिल हुए।

इस बैठक में जहां विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोक मुद्दों और वांछित विकास तथा मूलभूत सुविधाओं ंकी जानकारी उपस्थित नागरिकों से हासिल की गई, वहीं भाजपा की राष्ट्रहितकारी नीतियों से केन्द्र सरकार और भाजपा शासित प्रदेशों में हुए विकास की जानकारी भी दी गई। बैठक में यह बात उभर कर आई की राष्ट्रीय और प्रादेशिक हित के मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दे भी विधानसभा चुनाव के केन्द्र में होने चाहिए। बैठक में उपस्थित मतदाताओं खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक को उक्त प्रभारियों के अलावा जिला प्रधान पूनम माणिक और भाजपा ओबीसी मोर्चा पंजाब की सचिव रजनी कंडा ने सम्बोधित किया। यह बैठक रजनी कंडा के निवास पर ही आयोजित की गई थी। बैठक में अन्य गणमान्यों में भाजपा नेता कर्ण लड़ोइया, संदीप लड़ोइया, विवेक मारकंडा, विजय राजपाल, नीना रस्तोगी, अंकुर रस्तोगी और अन्य शामिल थे।

You May Also Like