नवांशहर/ मेट्रो ब्यूरो
पंजाब विधानसभा की नवांशहर सीट पर बार कमल के चुनाव चिन्ह के आने से भाजपा और मोदी समर्थकों में खुशी की लहर है।
यह बात आज यहां भाजपा ओ. बी सी मोर्चा पंजाब की प्रदेश सचिव रजनी कण्डा ने कही। पार्टी ने यहाँ जिलाध्यक्ष पूनम माणिक को भ टिकट दिया है।
रजनी कण्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने अनेको ऐसे काम किये है जिन में राम मंदिर निर्माण, सिखों की काली सूची खत्म करना , धारा 370 तोड़ना, करतारपुर कॉरिडोर खोलना, लंगर से जी. एस. टी. समाप्त करने के लिए , एम. एस. पी. खरीद को दोगुना करने का निर्णय, टीकाकरण का कार्य, श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव, वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय, हिंदू सिखों के धार्मिक ग्रंथो को अफगानिस्तान से वापिस लाना , सीमा सुरक्षा, कोविड महामारी के समय कम ब्याज दर पर कर्ज देना आदि शामिल हैँ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पंजाबियों और देशवासियों का दिल जीत लिया है और लोग पंजाब की तरक्की, पंजाब की शांति और सदभाव पर अपनी मुहर लगाएंगे।
भाजपा प्रत्याशी पूनम माणिक ने कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार घोषित कर जो जिम्मेवारी दी है वह कार्यकर्ताओ को साथ लेकर और मतदाताओं का विश्वास हासिल करने के लिए हर द्वार पर जाएंगी।
इस मौके पर धीरज सहजपाल, मीना भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, विकास नारद, अरुण मुरगई, करण लडोइया , संदीप लडोइया , , प्रीतपाल बजाज, नवकांत, अहिंसा पाठक, ज्ञान चंद, अनीता खोसला, अश्विनी बालगन, विवेक भारद्वाज, राजीव शर्मा, दौलत राम, संजीव राणा, लाली जोशी, अजय कटारिया, धर्मेंद्र राणा, भारत ज्योति, किरण ठुकराल, लकी शर्मा, नंद किशोर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पूनम माणिक को टिकट मिलने पर बधाई दी.