‘साडा चन्नी’ के विरुद्ध एकजुट हुआ समूचा विपक्ष

सरकार धन से बने ट्रैक सूट्स कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में वितरित किए जाने पर गुस्साए

जालन्धर/मैट्रो ब्यूरो

कांग्रेस के ‘साडा चन्नी’ के विरुद्ध आज यहां पूर्ण विपक्ष एकजुट हो गया। बात दरअसल यह थी कि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा युवाओं को किट के रूप मेें ट्रैक सूट जिनके ऊपर साडा चन्नी लिखा है देने की घोषणा की गई थी। लेकिन संभवत: इनका वितरण नहीं हो पाया।

आज यहां यह ट्रैक सूट बड़ी मात्रा में कुछ ट्रैकों में ले जाए जा रहे आम आदमी पार्टी के कारकुनो ने घेर लिए। बात हवा में ऐसी उड़ी की सभी दलों के प्रत्याशी सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तमाम कोरोना गाईडलाईन तोड़कर घटनास्थल पर इकटठ हो गए। घटनास्थल पर विभिन्न पार्टियों के चुनाव चिन्ह वाले झड़े एकसाथ लहराते हुए ऐसे दिख रहे थे मानो समुचा विपक्ष चन्नी के खिलाफ एकजुट हो गया हो।

विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों में एक समय तो दृश्य ऐसा बना जब भाजपा छोड़कर जालन्धर वेस्ट से आप का टिकट हासिल कर चुके आप प्रत्याशी शीतल अंगुराल के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता जोकि छावनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा टिकट के दावेदार थे, खड़े दिखे और उसके स्वर में स्वर मिलाते रहे। विपक्षियों का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपने-अपने क्षेत्रों में युवाओं को लुभाने के लिए यह ट्रैक सूट अब बांट रहे है। विपक्षियों का यह भी आरोप है कि इस काम में पुलिस सत्तारूढ़ कांग्रेस की मदद कर रही है। विपक्षियों ने पंजाब पुलिस मर्दाबाद के नारे भी लगाए।

आप नेताओं ने आरोप है कि इन ट्रैकों में से एक ट्रैक बस्ती दानिशमंदा, एक ट्रैक मिट्ठापुर और एक ट्रैक किशनपुरा में उतारे जाने की बात ट्रैक ड्राइवरों ने कबूली है, लेकिन पुलिस बरामदगी करने की तरफ जाने की बजाये देरी कर रही है ताकि कांग्रेसी प्रत्याशी इन ट्रैक सूट्स को कहीं डम्प कर सके या बांट सके। विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकारी पैसे के साथ कांग्रेस अपने प्रत्यशियों के पक्ष में लोगों को लुभा रही है। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर तनाव व्याप्त था और सभी विपक्षी दल चुनाव आयोग के स्थानीय प्रतिनिधि डिप्टी कमिशनर कम जिला चुनाव अधिकारी से मांग कर रहे थे कि कांग्रेस प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये।

You May Also Like