Nawanshahar/ डिप्टी कमिश्नर रंधावा ने एक पेड़ देश के नाम मुहिम का श्री गणेश किया

*पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पूरे भारत में चलायी जाएगी एक पेड़ देश के नाम मुहिम

                  नवांशहर /मेट्रो एनकाउन्टर संवाददाता

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत पूरे देश में आज 12 जनवरी को एक पेड़ देश के नाम मुहिम की शुरआत हुई । जिला शहीद भगत सिंह नगर में भी इस मुहिम की शुरुआत डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने मुहिम का बैनर रिलीज करके की । इस मौके पर हरियावल पंजाब के जिला संयोजक मनोज कंडा और नगर संजोजक पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही एस के टी प्लांटेशन टीम के संचालक अंकुश निझावन मोजूद रहे।
श्री रंधावा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग और उसके कारण पर्यावरण में हो रहे भयंकर बदलाव से भयभीत है। मानव जीवन वायु पानी और अन्न पर पूरी तरह से निर्भर है. जिसमें वायु (ऑक्सीजन) के बिना तो जीवन की कल्पना प्रतिपल की है, अर्थात मनुष्य की श्वास–श्वास वायु से ही संभव है.इस विषम और भयावह परिस्थिति में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा, वर्ष भर चलने वाला अभियान ‘एक पेड़ देश के नाम’ (जिसका प्रथम चरण मार्च माह तक पूर्ण करना है) अपने हाथों में लिया है. प्रथम चरण में बीजारोपण से वृक्षारोपण करना है. इसके लिए घर-घर नर्सरी बनाना है. प्रत्येक घर में कम से कम 10 बीजों का रोपण हो, ऐसा लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का है। हर व्यक्ति को पर्यावरण के लिए अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने हरियावल पंजाब और एस के टी प्लांटेशन टीम द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की सराहना की।

जिला संयोजक मनोज कंडा ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस से एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । प्रांत संयोजक श्री प्रवीण जी के मार्गदर्शन में एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम पर 12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच जिला शहीद भगत सिंह नगर में जन जन तक पहुंचने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और पूरे साल चलने वाले इस कार्यक्रम में बीजारोपण से वृक्षारोपण , घर घर नर्सरी , हरित श्रम , और हरित मिलन जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित एवं संवर्धित किया जाएगा। कंडा ने इस कार्यक्रम की सहभागिता के लिए जिलाधीश नवजोत पाल सिंह रंधावा एवं एसकेटी प्लांटेशन का ह्रदय से धन्यवाद किया।

You May Also Like