*प्रकाशवती सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल की नई प्रबंध समिति का गठन, मंदीप तिवारी अध्यक्ष नियुक्त किये
‘
सर्वहितकारी शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्थानीय कुक्की ढाब स्थित प्रकाशवती सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नई प्रबंध समिति का गठन किया गया। नई प्रबंध समिति में निम्नलिखित व्यक्तियों को जिम्मेवारियां सौंपी गई।
संरक्षक : नरेश मल्होत्रा, आर महे, पवन मल्होत्राअध्यक्ष : मंदीप तिवारी ,उपाध्यक्ष : पंकज कपूर, राजेश शर्मा, जतिंदर कुमार अरोड़ा
प्रबंधक : वरिदंर पाल बंटी,पदेन सचिव : नीलम शर्मा,प्रान्त प्रतिनिधि कमल कांत ऐरी,कानूनी सलाहकार : विपन मोदी, सलाहकार सदस्य : अखिल अरोड़ा, भूपेंद्र मल्होत्रा, सदस्य : सुमेश लूथरा, आभा नागर, उषा चौधरी, डॉक्टर पंकज गुप्ता, अश्विनी गुप्ता, विक्की पुजारा, संदीप बबर, अध्यापक सदस्य : चन्द्र लेखा, सीमा अनेजा को
बनाया गया।
विद्यालय में नये अध्यक्ष श्री मनीष तिवारी जी की अध्यक्षता में पहली मीटिंग हुई जिसमें सभी सदस्यों का आपसी परिचय हुआ। प्रबंध समिति के दायित्वों का वहन सुचारू ढंग से हो इस विषय में सभी सदस्यों के द्वारा सुझाव दिए गए इस अवसर पर सुमेश लूथरा, नरेश मल्होत्रा, अखिलेश्वर विशेष रूप से उपस्थित हुए
इस अवसर पर विद्यालय में *नेकी की दीवार* कार्यक्रम शुरू किया गया जिसके अन्तर्गत दानी सज्जनों के द्वारा दिए गए कपड़े कोई भी जरुरतमंद अपनी आवश्यकता अनुसार ले जा सकते हैं
अन्त में प्रबंधक वरिंदर पाल बंटी ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया