मानांवाला/मैट्रो सेवा
अमृतसर-जालन्धर जीटी रोड पर कस्बा मानांवाला में बीती रात दो मोटरसाइकिल सवार लूटरों ने पेट्रोल पंप से पिस्तौल की नोक पर लूट की और फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए पैट्रोल पम्प के करिंदों ने बताया कि वह जब पैट्रोल पम्प पर खड़े थे तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और पिस्तौल दिखाकर उनसे नकदी छीन फरार हो गए। यह सारी घटना पैट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।