Amritsar/सिस्टर ने सिद्धू पर लगाए सनसनीखेज आरोप कहा-पैसों के लिए मां को निकाल दिया था घर से

अमृतसर/मैट्रो ब्यूरो

कांग्रेस की राजनीति में अकसर अपने बयानों से धमाका करने वाले ‘गुरु’ नवजोत सिद्धू की बहन ने उनको लेकर पंजाब की राजनीति में बड़ा विस्फोट किया है।

सिद्धू की 70 वर्षीय बहन सुमन तूर ने चंडीगढ़ में पारिवारिक स्थिति को लेकर बड़ा ही सनसनीखेज खुलासा किया है। सुमन तूर ने कहा कि पैसों के लिए नवजोत सिद्धू ने अपनी मां को लावारिस छोड़ दिया और 1989 में उनकी मां की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस स्थिति में मौत हो गई थी।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से मुखातिब होकर सुमन तूर ने आरोप लगाया कि पैसों के लिए नवजोत सिद्धू ने मां को लावारिस छोड़ दिया था। उसका दावा है कि नवजोत सिद्धू ने 1986 में अपनी मां घर से निकाल दिया था। तूर ने कहा कि सिद्धू ने एक इंटरव्यू में भी झूठ बोला था कि 2 साल की उम्र में उसे माता-पिता छोड़ कर चले गए।

सिद्धू से 15 साल बड़ी है सुमन

पत्रकार वार्ता में सुमन तूर फूटफूट कर रोई। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू से 15 साल बड़ी है और अमेरिका में रहती है। पिता की मौत के बाद सिद्धू ने मां को घर से निकाल दिया। इस संबंध में कई बार सिद्धू से बात की। व्हाटसएपप पर मैसेज किया, उसके बाद सिद्धू ने मुझे ब्लाक कर दिया।

सुमन तूर ने कहा कि हमने बहुत बुरा समय देखा है। नवजोत सिद्धू ने पूरे परिवार के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया था। 1989 में दिल्ली स्टेशन पर मेरी मां की लावारिस मौत हुई। सुमन ने दावा किया है कि उनके पास हर चीज का सबूत है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है, यह मेरे पारिवारिक का मसला है।

You May Also Like