चंडीगढ़/मैट्रो ब्यूरो
नगर निगम चुनावों में दूसरे नंबर की पार्टी रही भाजपा ने आखिरी मेयर पद पर अपना कब्जा जमा लिया है। शनिवार भाजपा की सर्बजीत कौर ने मेयर का चुनाव 14 पार्षदों के समर्थन से जीता। कुल 28 वोटों में से 14 वोट सर्बजीत ने हासिल किए, जबकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान नंबर-1 पार्टी रही आम आदमी पार्टी के पार्षद हंगामा करते रहे। गौरतलब है कि आड्डप को सबसे अधिक 14 सीटें मिली थी। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने गड़बड़ी और धक्केशाही के साथ मेयर पद हासिल किया है। इसकी वजह वह आम आदमी पार्टी का एक वोट खारिज किए जाना बता रहे है। चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच भी हंगामा बरपा रहा। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की जबकि कांग्रेस और अकाली दल ने इस चुनाव का बहिष्कार कर दिया।