* निर्णय को ऐतिहासिक बताया,आई. आई. टी., आई.आई. एम. इत्यादि में भी करने की मांग।
नवांशहर/ मैट्रो समाचार सेवा
भारतीय जनता पार्टी सूबा पंजाब ओ. बी. सी. मोर्चा की प्रदेश सचिव रजनी कंडा ने केंद्र सरकार द्वारा एम बी बी एस में ओ बी सी (अदर बेकवर्ड क्लास) के छात्रों को 27 प्रतिशत औऱ आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के छात्रों को 10 प्रतिशतआरक्षण देने के प्रति आभार व्यक्त किया है।
आज यहाँ प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में मोर्चा सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के सब का साथ सब का विकास संकल्प के कार्यान्वन का सजीव और नवीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से इन वर्गों के छात्रों को अपने पारम्परिक आजीविका साधनों से इतर कुछ करने का अवसर तो मिलेगा ही साथ ही साथ स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए चिक्तिसा सेवा क्षेत्र में भी योगदान देने का मौका प्राप्त होगा।
रजनी कंडा ने प्रधानमन्त्री को आग्रह किया कि आई आई एम, आई. आई. टी.और एल एल बी इत्यादि संस्थानों में भी इसी प्रकार ओ. बी. सी. को 27 प्रतिशत आरक्षण दें ताकि इस वर्ग से भारत की युवा पीढ़ी को आजीविका के साथ साथ नव भारत के निर्माण में समग्र योगदान देने का अवसर मिले।
रजनी कंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के फैसले उनकी कथनी और करनी के एक होने को प्रमाणित करने वाले हैं।
मोर्चा सचिव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश वैश्विक पटल पर निरतंर विश्व गुरु की भूमिका निभाने की ओर बढ़ता दिख रहा है।