मंडी से सुनील शर्मा की रिपोर्ट
* मॉनसून ने हिमाचल में धीरे-धीरे अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में बुधवार सुबह बादल फटने का समाचार है । कई घर इसकी चपेट में आये बताए गये हैं. गांव की तरफ जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
कुल्लू जिला प्रशासन को जानकारी गर्मवासियों से प्राप्त हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे मणीकर्ण घाटी के चोज गांव में बादल फट गया. बादल फटने के कारण नाले के साथ लगते घरों को भी काफ़ी नुकसान हुआ और गांव की तरफ जाने वाला एकमात्र पुल भी इसकी चपेट में आ गया। वही इस आपदा में कई लोगों की बहने की आशंका भी जताई जा रही है।
घाटी के होटल व्यवसायी प्रेम गुप्ता ने बताया कि आज प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक मणीकर्ण घाटी में मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते मणीकर्ण के साथ लगते चोज गांव के नाले में बेतहाशा पानी आ गया। पानी के अत्यधिक बहाव में गांव का एकमात्र पुल बह गया और अनेकों कैंप साइटों के बहने की भी सूचना है। जानी नुकसान के बारे उन्होंने बताया कि अभी कुछ कहना मुश्किल है।
उधर, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने की सूचना मिली है. पुलिस व प्रशासन की टीम मौके की रवाना हो गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के मौसम को नदी-नालों के किनारें जाने से परहेज करें. और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के नंबरों पर संपर्क करें।
https://fb.watch/e4QwS8chkA/