श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव कार्यक्रम सत्संग एवं हनुमान चालीसा के पाठ से सम्पन्न

                      नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा

आर्ट ऑफ लिविंग की नवांशहर इकाई ने संस्था के संस्थापक -संचालक, विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु,वैश्विक शान्तिदूत,पदम् श्री गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम रविवार की रात स्थानीय पंडोरा मोहल्ला  स्थित श्री अद्वैत स्वरुप आश्रम (बाई जी की कुटिया) में सत्संग एवं हनुमान चालीसा के साथ सम्पन्न किये

इससे पहले श्री श्री के अनुयायियों ने  ब्लड डोनर कौंसिल नवांशहर के सहयोग से 51 यूनिट रक्त महादान स्वरूप एकत्रित किया।इसके अतिरिक्त आर्य समाज नवांशहर एवं एस के टी प्लांटेशन के सहयोग से प्लांटेशन भी की गई । इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक मुकेश रानी एवं मनोज कण्डा ने विश्व में तनाव और अशांति के माहौल के मद्देनजर गुरु पूजा की और ओम नमः शिवाय का जाप करवा कर विश्व शांति की मंगल कामना की। सत्संग के दौरान लगभग ढाई सौ से 300 भक्तों द्वारा आई स्टैंड फॉर पीस का प्रण लेकर पूरे विश्व को संदेश दिया गया।

इस मौके पर मनोज कण्डा ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा नवांशहर में पिछले 10 सालों से रोटरी क्लब ,आर्य समाज , अरोड़ा सभा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , एस. के. टी. प्लांटेशन , आयुष विभाग , सरकारी प्रशासन के साथ मिलकर कई प्रकार के सेवा कार्य एवं तनाव मुक्ति हेतु शिविर (अलग अलग आयु के वर्गो के लोगो के लिए ) नवांशहर में लगाए जा रहे हैं।

इस मौके पर विशेष रूप से नवांशहर पहुंचे भजन गायक श्रीमति सीमा मेहता ने सच्चिदान्द गुरु ॐ , नारायण हरि बोल , हरी सूंदर नन्द मुकन्दा ने वाह वाह गुरु , इक तारा बोले गुरु तेरी वाणी , बोलो ओम नमः शिवाय , तू मेरे साथ है, आवि बाबा नानका , गुरु ॐ गुरु , सागर में एक लहर उठी तेरे नाम की इत्यादि भजन गाकर और हनुमान चालीसा का पाठ गायन कर उपस्थिति को निहाल किया।

इस मौके पर श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम पंडोरा मोहल्ला से संत वैराग पुरी जी(बाई जी की कुटिया ) संत करुणा पुरी, स्वामी तीर्थ सिंह मौजूद रहे । उनके सानिद्ध्य में संगत ने ज्ञान धयान एवं गान का अनुभव किया। बाई जी ने इस अवसर पर गुरुदेव के लिए एक भजन भी गाया और उनकी लम्बी उम्र की कामना की।

डी. डी. सी.(डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमेटी ) मेंबर मनोज जगपाल , राजन अरोड़ा , विनोद भारद्वाज , रमन मल्होत्रा , संजीव चोपड़ा , देवकी नंदन , प्रदीप शारदा , हतिंदर खन्ना की तरफ से मनोज कण्डा ने आये हुई सारी गुरु रुपी साध संगत का धन्यवाद किया एवं राजन अरोड़ा ने आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया।

सेवा कोऑर्डिनेटर अंकुश निझावन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया। सत्संग के उपरांत भंडारे की सेवा भी की गई।
उपस्थिति के गणमान्यों में रमणी शारदा , रचिता मल्होत्रा , रजनी कण्डा , मनोज गाबा , लवली गौतम , अनिल सहगल , अजय मिगलानी , कमल सेठी , सुमन राजपाल , मीरा राजपाल , , बॉबी कण्डा , रिया अरोड़ा , परविंदर बत्रा , नरिंदर गौतम , जय देव गोगा , कामिनी गोगा , सुरभि जगपाल , हर्ष शर्मा , हैप्पी , गौरी शंकर , मोद प्रकाश पाठक , सतीश बरूटा , विषैली त्रेहन , विजय कुमार , रवि गौतम , राजवीर सिंह , सतवीर सिंह, मुकेश , विपन आदि गुरु भक्त शामिल थे।

You May Also Like