सपा को 7 चरणों में 100 सीटें नहीं मिलेगी : अनुराग ठाकुर

कहा-10 मार्च को अखिलेश यादव कहेंगे कि ईवीएम बेवफा है

बादा/मैट्रो नेटवर्क

आज बादा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनाव प्रचार दौरान अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को 7 चरणों में 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा, इस बार की लहर बताती है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में कमल ही खिलने वाला है। 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो उनका बयान होगा कि ईवीएम बेवफा है।

उधर हरदोई से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गौशालाओं जो बनी थी उसमें भूखी गाय मर रही हैं। बाबाजी जो बता रहे थे की हम उत्तर प्रदेश को सुधार देंगे, किसानों की मदद करेंगे वह अपने प्रिय जानवर का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं। यह चुनाव सरकार बनाने का है। मुकाबला सीधा भाजपा और जनता का है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये कहते हैं कि समाजवादी लोग 12 बजे सोकर उठते हैं। जिस दिन से इन्होंने कहा है तब से मैं भी इनके घर पर नजर रखता हूं। वहां से कभी-कभी धुआं उठता दिखता है।

हरदोई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी रैली की। यहां उन्होंने दावा किया कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में लगातार जनता समर्थन दे रही है। पहली बार ऐसा लग रहा है कि हर चरण में जनता आपस में मुकाबला कर रही है। जनता यह मुकाबला कर रही है कि किस चरण में भाजपा को ज्यादा वोटों से हराएं।

You May Also Like