भारतीय मूल के इस बिजनेसमैन ने पापा को गिफ्ट की 21 करोड़ की सुपरकार

कैलिफोर्निया। भारतीय मूल के मयूर श्री अमेरिका में रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं उनके पास दुनिया भर की लग्जरी कारें है। दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक बुगाटी शिरॉन अभी बमुश्किल 10 लोगों के पास है, जिनमें मयूर भी शामिल है।

लग्जरी कार बनाने वाली कम्पनियों में बुगाटी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। सुपरकार बनाने वाली इस कंपनी की कारें इतनी महंगी होती हैं कि यह कभी-कभार ही सड़कों पर देखने को मिलती है। इस कंपनी की एक कार बुगाटी शिरॉन तो इतनी महंगी है कि दुनिया में 1 से भी कम लोगों ने इसे खरीदा है। भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस मैन मयूर श्री भी इन चुनिंदा 10 लोगों में से एक है।

मयूर अमेरिका में रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं और उन्हें महंगी कारों का शौक है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने लग्जरी कार कलेक्शन की कई तस्वीरें शेयर की है। दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक बुगाटी शिरॉन की तस्वीरें भी उनके इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। जानकारी के अनुसार मयूर ने यह कार अपने पिता को कुछ समय पहले गिरफ्ट की है।

बुगाटी की इस सुपरकार की कीमत 21 करोड़ रुपए से शुरू होती है। अगर खरीददार कंपनी के बेस मॉडल में कुछ भी कस्टमाइज नहीं कराते हैं तो ये कार 21करोड़ रुपए में मिल सकती है। अपने हिसाब से कुछ भी कस्टमाइजेशन करवाने पर इसका दाम और बढ़ जाएगा।

You May Also Like