जालन्धर/मैट्रो सेवा
23 के लिए फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित यूनियन बजट को युवाओं, महिलाओं और आम आदमी के प्रति बेहतरीन बताते हुए लवली ग्रुप के चेयरमैन श्री रमेश मित्तल ने इसे देश के चहुंमुखी विकास के अनुरूप बताया | बजट में शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के संदर्भ में उन्होंने सांझा किया कि उनकी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) पहले से ही इस तरफ अपने “एलपीयू ऑनलाइन” पाठ्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अग्रसर हो चुकी है जोकि सभी के लिए देश व् विदेश में अत्यंत सरलता व सुगमता से उपलब्ध हैं | उन्होंने लाखों युवाओं को रोज़गार, लोगों को अपने घर और अर्थ-व्यवस्था को सशक्त करने की ओर उठाये जाने वाले कदमों की भी सराहना की | वित्त-मंत्री द्वारा एग्री यूनिवर्सिटी, आर्गेनिक उपज को बढ़ावा, डाकघरों में कोर बैंकिंग जैसी सुविधा, भारत की आज़ादी के 100 वर्ष होने तक भारत की आधी से ज्यादा आबादी का शहरीकरण हो जाने, स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने जैसी कई अन्य घोषणाओं को भी सराहा है |