दो दिन में करीब 3000 लोगों को लील गया कोरोना, 161386 नए मामले

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

कोरोना संक्रमण एक बार फिर से विकराल रूप धारण कर रहा है। भले ही नए संक्रमितों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन बीते एक सप्ताह से एक भी दिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। आंकड़ों को देखें तो दो दिनों में कोरोना करीब तीन हजार लोगों की जिंदगी को लील गया। इन दो दिनों में 2925 मौतें दर्ज की गईं। एक फरवरी को जहां 1192 लोगों की मौत हुई थी, तो आज 1733 लोगों की सांसे रुक गईं। जबकि नए मामले में गिरावट जारी है। आज 1,61,386 नए मामले सामने आए हैं।

You May Also Like