कहा- जब तक मेरे पिता जीत नहीं जाते शादी नहीं करूंगी
चंडीगढ़/मैट्रो नेटवर्क
चरणजीत चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा बनाऐ जाने पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्य्क्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया कौर सिद्धू ने कहा कि शायद हाई कमान की कोई मजबूरी थी परन्तु आप एक ईंमानदार आदमी को ज्यादा देर तक नहीं रोक सकते। बेईमान आदमी को आखिरकार रुकना ही पड़ता है।
उन्होंने कहा हर नेता पर कोई न कोई दाग है पर मेरे पिता पर कोई दाग नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री चन्नी के गरीब होने पर कहा, 133 करोड़ रुपए का मालिक गरीब कैसे हो सकता है?
पिता के लिए प्रचार कर रही राबिया ने, जब तक पापा की जीत नहीं होती, मैं शादी नहीं करूंगी। इसके बाद राबिया ने मजीठिया पर भी हमला बोला और कहा कि मजीठा जाकर देखें करियाना की दुकानों पर 20-20 रुपए में ड्रग्स मिलती है।