भाजपा नेताओं ने इस सन्दर्भ में अब नवांशहर के कांग्रेस यूनिट के प्रधान , कांग्रेसी विधायक अंगद सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओ को भी नवांशहर की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए क्यूंकि उक्त नेताओ ने भी तब चन्नी की ही बोली बोली थी और जब अब चंन्नी ने माफी मांगी है तो इन नेताओं को भी अब माफी माँग लेनी चाहिए।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नवांशहर में कांग्रेस विधायक शरेआम मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट की उलघना कर रहे है। जिला।प्रधान पूनम माणिक ने कहा कि इलेक्शन कमीशन के पास जो गांव लँगड़ोया एवं उस्मानपुर में जो सामान बाटने का किस्सा सामने आया है उस सन्दर्भ में इलेक्शन कमिशन को इसके खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए और निष्पक्ष चुनाव करवाने चाहिए। उन्होंने विधायक को कहा कि पांच साल में तो उन्होंने स्पोर्ट्स किट , जिम और लाइटों की सुविधा नगरवासियों को उपलब्ध क्यों नहीं करवाई और अब उल्लंघन कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का वीर बाल दिवस घोषित करने के लिए धन्यवाद भी किया।
इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष दिनेश भारद्वाज , जिला महासचिव करन लड़ोइया ,मंडल प्रधान विक्रम शर्मा , अधिवक्ता विशाल शर्मा , भाजपा पंजाब ओ बी सी मोर्चा की सचिव रजनी कंडा युवा जिला अध्य्क्ष अजय कटारिया आदि भाजपा नेता मौजूद थे।