देश में कांग्रेस की नीति है सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट : मोदी

नोएडा/मैट्रो नेटवर्क

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। बड़े-बड़े राजनीतिक दिग्गज चुनाव के प्रचार में उतर आए है।

इसी के चलते आज प्रधानमंत्री मंत्री अल्मोड़ा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश भर में कांग्रेस की नीति रही है कि सब में डालो फूट, मिलकर करो लूट। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है, लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोडऩे के लिए ‘ऑल वेदरÓ रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के इतने पुराने मंत्री, गवर्नर रहे हैं कोई कहीं प्रचार करने तक नहीं आता है। सिर्फ दो भाई-बहन आते हैं। क्योंकि उन्हें अपना परिवार बचाना है। 14 तारीख को धूप खिले ना खिले कमल खिलना चाहिए। ये ब्रह्मकमल वाला कमल है।

अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि जो लोग निराशा फैलाने में लगे रहते हैं, जिन्हें भाजपा की कोई भी चीज अच्छी नहीं लगती मैं उन्हें कहता हूं कि अगर उत्तराखंड के संबंध में आपके मन में कोई आशंका है तो मेरे अल्मोड़ा में आकर देखो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने कहा, मैंने जो कल देखा उसके बाद साफ है कि भाजपा से ज्यादा जनता उसे जिताने में लगी है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में भी भाजपा के लिए जबरदस्त वातावरण रहा। कल के मतदान के बाद मैं कहता हूं कि भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोडऩे वाली है।

You May Also Like