अपने सी एम से कह देना मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा वापस लौट आया- प्रधानमंत्री मोदी

* एस एस पी सस्पेन्ड, भाजपा नेताओं ने सी एम चन्नी औऱ सूबे के गृहमंत्री रंधावा को जिम्मेदार ठहराया, केंद्र से कार्रवाई की मांग          

                    फिरोजपुर/ मेट्रो ब्यूरो

भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुसैनीवाला के निकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर खुद प्रधानमंत्री ने तल्ख टिप्पणी की है।

सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार मोदी ने बठिंडा एयरपोर्ट पर वापसी पर वहाँ तैनात सूबा सरकार के अधिकारियों से कहा कि अपने मुख्यमंत्री से कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा वापस लौट आया।

गौरतलब है कि बठिंडा से फिरोजपुर में एम्स सेटलाइट सेंटर के शिलान्यास और भाजपा की रैली के लिए आये मोदी के काफिले को हुसैनीवाला के निकट एक पुल पर 20 मिनट तक रुका रहा। इसके बाद प्रधानमंत्री अपना दौरा स्थगित कर वापस लौट गए ।

पंजाब सरकार ने इस घटना के लिए फिरोजपुर के एसएसपी को सस्पेन्ड कर दिया है जबकि केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस कोताही के लिए जवाब मांगा है। भाजपा ने प्रधानमंत्री को सुरक्षा न देने के लिए सूबा भाजपा ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है। भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने तो प्रधानमंत्री की रैली में जा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं के काफिले रोके जाने के घटनाक्रम में मुख्यमंत्री चन्नी का हाथ होने का आरोपी लगाया है।

भाजपा नेता हरजीत ग्रेवाल ने इस घटना के लिए पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री, सूबे के गृहमन्त्री को जिम्मेवार बताते हुए केंद्रीय ग्रह मंत्रालय को कार्रवाई करने की मांग की है।

You May Also Like