जालन्धर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
महान गायक मोहम्मद रफी के 100वे जन्म दिन पर आज उनके जन्मस्थान अमृतसर जिला के गांव कोटला सुल्तान सिंह में सौ फुट ऊंची रफी मीनार के निर्माण की शुरुआत हो रही है। गौर हो कि रफी साहिब की जन्मशती इस बार मुम्बई सहित पूरे देश में संगीत जगत और उनके चाहने वाले साल भर मनाएं गे।
मुंबई में यह आयोजन आज से मुखनन्दा हाल में मोहम्मद रफी वेलफेयर फाउंडेशन और संगीत सभा के सहयोग से शुरू हुआ है।
साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम में महीने के प्रत्येक 24 तारीख को विशेष कन्सर्ट यानि साल में कुल 12 आयोजित किये जायेंगे। इनमें देश भर से रफी विशेषज्ञ गायक प्रस्तुति के लिये बुलाये जाएंगे। बकौल फाउंडेशन डॉयरेक्टर इन आर वेंकीटाचलम फाउंडेशन मोहम्मद रफी के जन्मस्थान पंजाब के अमृतसर जिला स्थित गांव कोटला सुल्तान सिंह में सौ फुट ऊंची रफी मीनार का निर्माण भी कर रही है जो 2024 के मध्य तक पूर्ण हो जाएगी। लोहे से बनाई जा रही इस मीनार पर रफी साहिब के 100 प्रसिद्ध गीत उकेरे जाएंगे।