*इससे पहले मनसा संगरूर और मालेरकोटला में भी दर्ज हो चुके हैं मामले
गुरदासपुर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले जिला गुरदासपुर से संबंधित 128 टीचिंग फैलोज़ के खिलाफ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला विजीलैँस ब्यूरो की जांच के बाद दर्ज किया गया है । इनमें फर्जी तजुर्बा प्रमाण पत्र वाले 111 अभ्यर्थी, फर्जी ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र वाले 04 और मेरिट में गड़बड़ी वाले 13 अभ्यर्थी शामिल हैं। चीफ डायरेक्टर विजिलेंस की शिकायत पर थाना सिटी गुरदासपुर पुलिस ने धारा 465, 467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि विजिलेंस विभाग मोहाली द्वारा 28 अगस्त 2023 को विभिन्न जिलों के पुलिस प्रमुखों को जारी किए गए पत्र के बाद गुरदासपुर जिले के उन 128 अन्य टीचिंग फैलोज़ के खिलाफ पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की संभावना थी, जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया था। अनुभव और अन्य प्रमाणपत्रों के आधार पर टीचिंग फैलोज़ पर नौकरी पाने का आरोप है ।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मलेरकोटला, मानसा और संगरूर में भी पुलिस द्वारा विजिलेंस की सिफारिश के आधार पर कुल 15 टीचिंग फैलोज़ के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं और ऐसे मामले अब लुधियाना और अन्य जिलों में भी हो सकते हैं ।
2007 में शुरू हुए टीचिंग फैलोज़ भर्ती घोटाले में हाई कोर्ट की फटकार के बाद विजिलेंस द्वारा फरवरी 2023 में फ्लाइंग स्क्वाड मोहाली कार्यालय में मामला दर्ज किया गया था और जिला लुधियाना और गुरदासपुर से शिक्षा विभाग के पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया था । इसके बाद 28 अगस्त को विजिलेंस ब्यूरो के निदेशक ने अलग-अलग जिलों के पुलिस प्रमुखों को टीचिंग फैलोज़ की सूची भेजकर शिक्षा विभाग द्वारा अलग-अलग समय में टीचिंग फैलोज़ घोटाले में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये । जांच में वे अपने मूल प्रमाण पत्र व अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस द्वारा मानसा के सात और संगरूर व मालेरकोटला के आठ टीचिंग फेलो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब जिला गुरदासपुर पुलिस को जारी की गई सूची के आधार पर 128 और टीचिंग फेलो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।