नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क
देश में कोरोना के नए मरीजों में लगातार गिरावट जारी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज आए नए मामले 58077 नए मामले दर्ज किए गए तो वहीं 1,50,407 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए। लेकिन प्रतिदिन होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का भविष्य बना हुआ है। 24 घंटों के अंदर 657 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.89प्रतिशत रह गई है। वहीं सक्रिय मामले घटकर 6,97,802 पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 4,25,36,137 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 4,13,31,158 लोग ठीक हुए हैं। वहीं कुल मौतें 5,07,177 हुई हैं। देश में 1,71,79,51,432 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।