*जिस झाड़ू को 1000 रुपये के लालच में दी थी वोटें उसी की सरकार में कालिख को साफ़ करने के लिए उठाना पड़ रहा है सुबह शाम झाड़ू : रजनी कण्डा
नवांशहर /मेट्रो ब्यूरो
सर्दियों के महीनों में जहाँ घरों में काम बढ़ जाता है और अपने घरों के कामों से फ्री होने के बाद महिलाओं ने थोड़ी देर धूप सेकनी होती है वही स्थानीय शूगर मिल से उठती राख की वजह से इनका घरो की छतो पर बैठना दुर्लभ हो गया है
यह जानकारी आज यहाँ बीजेपी नेत्री रजनी कण्डा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके प्रशासन से सांझा की है।
इस संदर्भ में एक प्रेस नोट जारी करके जानकारी देते हुए जनी कण्डा ने कहा कि नवांशहर शुगर मिल की कालिख रुकने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा की नवांशहर प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी जागने की जरूरत है ताकि नवांशहर की जनता की सेहत से खिलवाड़ ना हो सके। इससे बच्चों से लेकर बुजुर्ग नागरिकों की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा की जिस झाड़ू को 1000 रुपये के लालच में महिलाओं ने वोटें दी थी उसी की सरकार में कालिख को साफ़ करने के लिए अब सुबह शाम झाड़ू उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने पहले शूगर मिल प्लांट बंद करवाया था पर मुसीबत ज्यो की त्यों ही है। उन्होंने कहा कि बाहर छत पर बैठ कर कुछ भी खा पी नहीं सकते वहीं बाहर सुखाने के लिए डाले धुले कपड़े भी काले हो जाते है। सेहत विभाग और प्रदूषण विभाग को इस का संज्ञान लेकर मुसीबत का हल ढूढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ नवांशहर की नगर कौंसिल ने क्लीन एंड ग्रीन मुहिम चलाई हुई है और सफाई मित्र सुबह ठण्ड में सफाई कर रहे है वहीं शुगर मिल द्वारा उनके काम पर कालिख पोती जा रही है।