पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना की कवरेज के मामले में प्रसार भारती के डी डी पंजाबी चैनल का कार्यक्रम “जनादेश 2022” निजी चैनलों पर भारी पड़ा।

                          जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
पंजाबी ने अपने विशेष कार्यक्रम “जनादेश 2022” के जरिये इस बार शीर्ष  निजी व्यवसायिक न्यूज़ चैनलोँ  के मुकाबले में बेहतर प्रसारण किया है। 10 मार्च को प्रसारित 13 घंटे के इस निर्बाध प्रसारण में तकनीक का  बेहतर इस्तेमाल, चुनाव विश्लेषण के लिए अनुभवी  और स्थापित पत्रकारों की एक बड़ी टीम की उपलब्धता के साथ विभिन्न राजनीतिक प्रतिनिधियों की  त्वरित टिप्पणियों से दर्शकों को अवगत करवाने,  मिनट दर मिनट मतगणना केंद्रों से मतगणना  के रुझानों की सटीक जानकारी दर्शकों तक पहुंचाने का जो प्रबन्ध दूरदर्शन केंद्र जालन्धर के प्रशासनिक, कार्यक्रम, समाचार, तकनीक,सुरक्षा, साजसज्जा , सफाई स्वच्छता और मेजबानी विभाग की संयुक्त टीम ने किया वह निजी व्यवसायिक चैंनलों के मुकाबले इक्कीस रहा। निसंदेह इस टीम वर्क के पीछे नेतृत्व क्षमता  स्पष्टता झलकी है। इसी की बदौलत इस कार्यक्रम ने 13 घंटे तक दर्शकों को अंतिम परिणाम देने तक अपनी रोचकता और उत्सुकता पैदा किये रखने की क्षमता के बल पर बांधे रखा।
क्षण – क्षण  परस्पर सहयोग  हासिल करना, विशेषज्ञों , राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का टाइम बाउंड प्रबंधन के लिए निरन्तर उनके सम्पर्क में रहना, 117 विधानसभा पर मतगणना केंद्रो पर अपने संवाददाताओं से निर्बाध तकनीकी संपर्क के अलावा एंकर्स को विषय और स्थिति परस्थिति का पूर्ण ज्ञान इस कार्यक्रम की विशेषता इसकी सफलता का आधार दिखाई पड़ी। कार्यक्रम में  दूरदर्शन के रीजनल न्यूज़ यूनिट का विशेष योगदान रहा और दिल्ली केंद्र ने ग्राफिक्स के मामले में सहयोग किया।  कुल मिलाकर दूरदर्शन केंद्र जालन्धर के पास कम साधनों के बावजूद प्रोग्राम और इंजीनियरिंग स्टाफ के प्रयास  और दूरदर्शन केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख (केंद्र प्रभारी) अनूप खजूरिया की कल्पना के इस कार्यक्रम की सफलता का मूलाधार केंद्र के स्टाफ में आपसी समन्वय, संकल्प और विश्वास भरपूर समर्पण रहा।
 सामान्यता जहां लोग ऐसे कार्यक्रमों के लिए निजी चैंनलों पर अपेक्षाकृत अधिक निर्भर रहते है  लेकिन इस बार डी डी पंजाबी की आकर्षक फ्रेम तकनीक युक्त टीवी स्क्रीन, उच्च गुणवत्ता की लाईव वीडियोग्राफी और पल पल की सटीक जानकारी और अन्य तमाम चैंनलों से तेज जानकारी की वजह से  दर्शक इसी स्क्रीन पर अधिकतर बंधे दिखाई दिए। यू ट्यूब पर भी सामयिक अपलोड की बदौलत इस प्लेट फार्म पर अप्रवासी भारतीयों दर्शकों की सार्वजानिक रूप से प्रदर्शित संख्या इस तथ्य का प्रमाण है।
गौर हो कि डी डी पंजाबी दूरदर्शन के तमाम क्षेत्रीय चैंनलों में नम्बर वन चैंनल है,  जिसकी टी आर पी 3 करोड़ दर्शकों से भी ऊपर है । जालन्धर दूरदर्शन केंद्र के सीनियर प्रोग्राम एग्जेक्युटिव” श्री गुरमेल के अनुसार जनादेश 2022 ” कार्यक्रम के बाद यह टी आर पी बढ़ी है।
*******************************************  क्या कहते है जालन्धर दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख अनूप खजूरिया
पंजाब विधानसभा की मतगणना की सटीक जानकारी अपने दूरस्थ दर्शकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से हमने लोकतंत्र के इस पर्व को एक अवसर के रुप में लिया। ऐसे मौके क्षमता को सिद्ध करने के मंच के रुप में मिलते है।सो हमने इस मंच का सदपुयोग किया और दर्शकों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का सार्थक और उत्कृष्ट प्रयास किया। हमारे समूचे स्टाफ के आत्मविश्वास, संकल्प, समन्वय और समर्पण ने हमारे इस प्रयास को फलित किया।
इस प्रोग्राम को पुष्ट जानकारी दर्शकों को देने हेतु चुनौती के रूप में लेते हुए हमने अपने पत्रकारों को लामबद्ध किया, विशेषज्ञ चुनाव विश्लेषकों को समय रहते अनुबंधित किया , राजनीतिक पार्टियो के प्रतिनिधियों को भी सीधे आमंत्रित किया। अपने  एंकर्स और संवाददाताओं को अनिवार्य साधनों से लैस किया व विशेष रूप से तैयार किया। इस विशिष्ट प्रसारण की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भव्य सेट पर तीन दिन निरन्तर कई घण्टे की मेहनत रिहर्सल, तकनीकी तालमेल और अन्य तैयारी के रूप में क़ी।
दूरदर्शन नेशनल का अपना कार्यक्रम भी प्रसारित हो रहा था लेकिन हमारे स्वतंत्र क्षेत्रीय कार्यक्रम के लिए उन्होंने ग्राफिक्स इत्यादि में सहयोग किया। चुनाव आयोग की वेबसाइट को सीधे अपने लाईव प्रसारण के सेट से जोड़ा ताकि पल पल पुष्ट जानकारी दर्शकों को मिले।
ऐसे प्रयास हम आगे भी जारी रखेंगे। दर्शकों का आभार जिन्होंने हमारे प्रयास को मान्यता दी। तमाम सहयोगियों का धन्यवाद जिन्होंने अथक मेहनत से इस कार्यक्रम की कल्पना को साकार किया।
*******************************************

You May Also Like