खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस पर बड़ा एक्शन, एप,वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाऊंट ब्लाक

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

केंद्र सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठन से जुड़े ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि एसएफजे पंजाब विधान सभा चुनाव में कानून-व्यवस्था को बिगाडऩे के लिए ऑनलाइन मीडिया का उपयोग करने की साजिश कर रहा था।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कुछ ऐप्स, वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले हफ्ते भारत सरकार ने चीन से जुड़े 54 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित किए गए ऐप देश की अखंडता एवं संप्रभुता को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में कथित तौर पर लिप्त पाए गए थे। इनसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होने की आशंका पाई गई। सूत्रों के अनुसार सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन 54 ऐप को प्रतिबंधित करने के लिए अंतरिम निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्रालय को इस बारे में गृह मंत्रालय से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत पाबंदी लगाने का अनुरोध मिला था।

You May Also Like