अमृतसर/मेट्रो ब्यूरो
सीमा पार से आया चीन निर्मित एक पाकिस्तानी ड्रोन बीएसएफ ने एक सीमावर्ती गांव के खेतों में बरामद किया है।
यह जानकारी बीएसएफ द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार भारत पाकिस्तान सीमा के अमृतसर सेक्टर में ट्रुप्स को उड़ने जैसी किसी मशीन की आवाज सुनाई दी तो जवान सतर्क हुए। क्षेत्र की छानबीन के दौरान उन्हें गांव हवेलियां के खेतों में पड़ा ड्रोन मिला जिसे कब्जे में लिया गया है। बताया गया है कि सफेद रंग का यह ड्रोन क़वाडकोप्टर फैंटम 4 श्रेणी का है।
उधर फिरोजपुर सेक्टर में भी सीमा बल ने 1 किलोग्राम प्रति भार के 9 पैकटों में कुल 9 किलोग्राम नशीले पदार्थ भी सीमा पर उक्त प्रकार के ही छानबीन अभियान के दौरान खेतों में बरामद करने का दावा किया है।