कल पंजाब बंद का ऐलान, कथित हमलावर केशधारी युवक की गिरफ्तारी की कथित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
अमृतसर/मेट्रो ब्यूरो
चर्चित शिव सेना नेता सुधीर सूरी की आज यहां कुछ युवकों ने गोपाल मंदिर के बाहर गोलियाँ मार कर दिन दहाड़े सरेआम हत्या कर दी। पुलिस ने हमलावरों में से एक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि यह हमला एक झगड़े के दौरान हुआ बताया गया है लेकिम सूरी समर्थक इसे अलगाववादी तत्वों द्वारा की गई टारगेट किलिंग बताया जा रहा है। गौर हो कि सूरी पूर्वकाल में भड़काऊ बयानबाजी को लेकर चचित रहे हैं और उन्हें एक बार इसी वजह से जेल जाना पड़ा था।
सुधीर सूरी को सुरक्षाकर्मी भी सरकार ने दी थी लेकिन वह हमलावरों को रोक नही पाए लेकिन सूरी समर्थकों का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों ने कोशिश नहीं की। सूरी कई दिनों से कह रहे थे कि उन पर हमला हो सकता है।
इस घटना को लेकर अमृतसर से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह सहित विपक्षी नेताओ ने घटना की निंदा करते हुए इसे शहर में ला एंड आर्डर की स्थिति पर नियंत्रण रखने में सरकार व प्रशासन की विफलता बताया है।
बताया जा रहा है कि एक मंदिर के बाहर कूड़े के ढेर में मूर्तियां मिलने की घटना के बाद धरने के स्थान को लेकर हुआ झगडे के दौरान यह हमला एक दुकान की छत से हुआ है। पुलिस फिलहाल सूरी की हत्या की पुष्टि करने के सिवाए कुछ नही बता रही।