*तैयारियों को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और आयुष विभाग के बीच संयुक्त बैठक हुई.
नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को यहाँ के बारादरी गार्डन में मनाया जाएगा। यह निर्णय आज सुबह हुई बैठक में लिया गया। शहीद भगत सिंह योग समिति ने इस संदर्भ में शनिवार की सुबहस्थानीय बारादरी बाग में एक संयुक्त बैठक की। इसमें आयुष विभाग, आर्ट ऑफ लिविंग, भारतीय योग संस्थान, ओशो धारा , रोटरी क्लब, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अरोड़ा सभा, आर्य समाज, हरियावल पंजाब के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के डॉ. प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि बैठक में इस वर्ष जिला स्तर पर योग दिवस मनाने हेतु विचार विमर्श किया गया । इसके तहत अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया । समिति के सदस्यों द्वारा लोगों से अपील की गई की सामूहिक योग में संलग्न होकर शारीरिक और मानसिक लाभ प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि इस संबंध में योग शिक्षक अमरनाथ बारादरी गार्डन में प्रतिदिन योगाभ्यास करवा रहे हैं।
आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक मनोज कण्डा ने बताया कि रविवार 19 जून को सुबह छह बजे से सात बजे तक योग दिवस का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर माननीय जिलाधीश शहीद भगत सिंह नगर योग प्रेमियों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।
बैठक में आयुष विभाग से डॉ. अमरप्रीत कौर ढिल्लों, डॉ. शुभकामना रोटरी क्लब प्रधान गुरुचरण अरोड़ा , गुरुकुल संस्थान से केशव जैन, ओशो धारा से भारत ज्योति कुंद्रा, भारतीय योग संस्थान से अमरनाथ एवं शाम लाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संदीप जैन , सतिंदर सिंह, सतीश ओहरी, राजिंदर सैनी, हरियावल पंजाब से रवीश दत्ता, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था से मोहित ढल, अरोड़ा सभा से डॉ. प्रदीप अरोड़ा और कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।