आर्ट ऑफ लिविंग के नवांशहर चैप्टर ने करवाई रुद्र पूजा

*रूद्र पूजा एक ऐसा महायज्ञ है जिसके जिससे नकरात्मक उर्जा सकरात्मक ऊर्जा में परिवर्तित होती है : ब्रह्मचारी धनंजय

                    नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा

श्रावण महीने की चतुर्थी  पर आज यहाँ ऑफ लिविंग नवांशहर चैप्टर ने  रुद्र पूजा का आयोजन गीता भवन मंदिर में किया।

इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्यालय बंगलुरू स्थित आश्रम से ब्रह्मचारी स्वामी धनंजय ने  वेद विज्ञान विद्यापीठ के पंडितों के साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच रुद्राभिषेक किया । इस मौके पर स्वामी जी ने रूद्र अभिषेक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें 5 देवी देवताओं गणेश ब्रह्म, विष्णु, शिव और देवी के साथ साथ गुरु तत्व की पूजा की जाती है जो कि पांच तत्वों पृथ्वी ,जल ,अग्नि वायु और आकाश के साथ जुड़ी हुई है । उन्होंने बताया कि जिस का जन्म पूर्णता से होता है वही पूजा है । प्रकृति भी तीन नियमों पर चलती है सात्विक तामसिक और राजसी व मनुष्य के शरीर में भी तीन प्रकृति होती है वात, पित्त और कफ। समय के हिसाब से उसमें असंतुलन बन जाता है । रूद्र पूजा एक ऐसा महायज्ञ है जिसके होने से हमारी नकरात्मक उर्जा सकरात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है।

इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इस पूजा का प्रभाव ग्राम देवता और नगर देवता पर भी पड़ता है जिससे नगर का कल्याण हो जाता है । उन्होंने कहा कि श्री श्री रविशंकर जी महाराज का विश्व शांति एवं सौहाद्र बनाने के लिए पूरे समाज को अतुल्य योगदान है और उनके भक्त और शिष्य उनके इस कार्य को बड़ी ही लगन के साथ आगे लेकर जा रहे हैं।

इस आयोजन में विशेष रुप श्रीमती सीमा मेहता  , सत्संग करने के लिए जालंधर से पधारीं थी। स्वामी धनंजय एवं सीमा मेहता  ने शिव भजनों से बहुत ही दिव्य वातावरण का आभामंडल पैदा किया। इस मौके पर बलजीत राय सुधेड़ा , मनोज जगपाल , हितेंद्र खन्ना , रमणी शारदा , डॉक्टर एस के सुदन , शुभम सरीन , देवकी नंदन , डॉक्टर प्रदीप अरोड़ा , रविश दत्ता , रमन मल्होत्रा , रचिता मल्होत्रा , विकास दुआ , सरदार बख्तावर सिंह , भारत ज्योति कुंद्रा , गिरीश चन्दर शुक्ला , कुमारी अंशु , अमरिंदर , बिमला देवी सिआन , राजन अरोड़ा , मुकेश रानी , रजनी कंडा , प्रदीप शारदा राजकुमार नरेंद्र गौतम , नितेश तिवाड़ी आदि शिव भक्त उपस्थित रहे। अंत में सब ने पूजा प्रसाद एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।

You May Also Like