चंडीगढ/ मेट्रो ब्यूरो
नवजोत सिद्दू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने इस आशय की जानकारी ख़ुद ट्विटर पर दी और इस्तीफे की प्रति भी सलंग्न की। गौर हो कि पंजाब सहित पाँच विधान सभाओं के के चुनाव में कांग्रेस की कड़ी हार के बाद सोनिया गांधी ने इन राज्यों के अध्यक्षों को इस्तीफा देने को कहा था। चार अन्य राज्य के अध्यक्षों ने भी इस्तीफा दे दिया है।