*सराज से कांग्रेस जिसको भी प्रत्याशी बनाएगी उसका साथ दिल से देंगे
गोहर(मंडी, हि प्र) से सुभाग सचदेवा की रिपोर्ट।
सराज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस जिस किसी को भी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव दंगल में उतारेगी हम दिल से उसके लिए काम करेंगे । यह बात सराज कांग्रेस से टिकट के दावेदार व पूर्व में सराज विधानसभा से चुनाव लड़ चुके प्रोफेसर बीर सिंह के पुत्र विजय पाल सिंह ने कही। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आज गोहर में विजय पाल सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि वह काफी लंबे समय से सराज की जनता, सराज की सामाजिक गतिविधियों, सराज की राजनैतिक, भौगोलिक,आर्थिक दशा व दिशा से जुड़े हुए हैं। उनके पिताजी ने भी समाज सेवा में एक अलग पहचान बनाई है उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए आज हम भी सराज स्मिथ सेवा के ध्येय से अपना जनसंपर्क अभियान को जारी किए हुए हैं व तन मन धन से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और जुड़े रहेंगे।
विजयपाल ने कहा कि लोकतंत्र में पार्टी टिकट मांगना सबका हक है लेकिन उन्होंने मेरी टिकट के सभी चाहवानो से विनम्र प्रार्थना है टिकट की जंग टिकट आबंटन तक ही रखें। उसके बाद पार्टी हाईकमान जिसे भी टिकट देता है तन मन धन से पार्टी के लिए काम करें क्यूं कि हमें व्यक्ति को नहीं पार्टी को जिताना है ।
उन्होंने कहा पार्टी जिसे भी प्रत्याशी के तौर पर उतारेगी हम उसके लिए काम करेंगे और जब तक टिकट का आबंटन नहीं होता हम अपनी टिकट के लिए लड़ाई जारी रखेंगे टिकट मांगना हमारा हक है।