प्रोफेसर लक्ष्मीकान्ता ने दुर्ग्याणा तीर्थ के कर्मचारियों को ईएसआई योजना की बारीकियों से अवगत करवाया

अमृतसर/ मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो

श्री दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी के लगभग 200 कर्मचारी जो ईएसआई और ईपीएफ योजना का लाभ ले रहे हैं उनको योजना संबंधी सारी जानकारी देने और ठीक से उनके लाभ उठा सकने के लिए एक सेमीनार का आयोजन श्री दुर्ग्याणा कमेटी कार्यालय में किया गया। ईएसआई विभाग और उससे प्राप्त होने वाली मेडिकल तथा पेंशन आदि सुविधाओं की जानकारी देने के लिए प्रसिद्ध वकील रजत जोशी मंदिर में आए और उन्होंने लगभग 150 कर्मचारियों को इस विषय में जागरूक किया।

कमेटी अध्यक्ष एवं वयोवृद्ध भाजपा नेत्री प्रोफेसर लक्ष्मी कान्ता चावला ने कहा कि श्री दुर्ग्याणा कमेटी को इस बात की प्रसन्नता है कि अब लगभग सभी पुराने कर्मचारी इस योजना का लाभ ले रहे हैं और जो नए अस्थायी कर्मचारी भी हैं उन्हें इस योजना में लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ,कारण चाहे अज्ञानता हो या कोई अन्य, कर्मचारियों को अधिकतर यह नहीं पता कि ईएसआई से कैसे वे अपना व अपने परिवार का चिकित्सा लाभ ले सकते हैं। कैसे दुर्घटना में उन्हें सहायता मिलती है और भारत सरकार की यह जो बहुत लाभकारी योजना है, यह उनके परिवारों को उनके जीवन और उनके जीवन के बाद भी कितना आसरा देती है।

इस संदर्भ में रजत जोशी ने कर्मचारियों के सभी प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें इस योग्य बना दिया कि वे इस बीमा योजना का पूरा सदुपयोग कर सकेंगे। श्री रजत जोशी के सहयोग से कमेटी के कार्यालय में सप्ताह में एक दिन इन कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने के लिए भी प्रबंध किया जा रहा है।

इस दौरान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने एक अन्य वक्तव्य में कहा कि इस प्रयास से सभी कर्मचारी बहुत प्रसन्न हैं। उन्हें यह विश्वास हो गया है कि वे और उनका परिवार सब प्रकार की मेडिकल सुविधा के साथ अपना काम कर सकता है। उन्हें यह पता ही नहीं था कि दूर गांव में बैठे उनके माता—पिता तथा बच्चों को भी इस योजना से लाभ हो सकता है।
इस अवसर पर विजय खन्ना, राकेश शर्मा, राजेश बंटू, पिंकराज, बलबीर तथा सभी विभागों के कर्मचारियों के प्रमुख भी उपस्थित रहें

You May Also Like