जालन्धर/ रमेश महेन्द्रू
जालन्धर केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र के मखदूमपुरा व लद्देवाली में भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया को मिल रहे भरपूर समर्थन से कार्यकर्ताओं से काफी उत्साहित है और उनका कहना है कि कालिया जी तो भारी मतों से विजयी होगें।
दोनों क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया को डोर टू डोर चुनावी कम्पेन में लोग अपने प्रिय नेता को मिलने व उन्हें देखने को काफी भावुक नजर आये, उन्हें फूल मालाऐं, सिरोपे व फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे है। जन चर्चा है कि मनोरंजन कालिया भारी मतों से विजयी होंगे क्योंकि जनता में उनकी बल्ले बल्ले है जबकि बाकी सारे थल्ले थल्ले नजर आ रहे है।