जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
भारतीय पुलिस सेवा 2002 बैच के आसिफ़ जलाल बी एस एफ फ्रंटियर हेडक्वार्टर पंजाब के नए इंस्पेक्टर जनरल नियुक्त किये गए है और 27 फरवरी 2022 को पदभार ग्रहण कर लिया है। यह जानकारी बी एस एफ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
आसिफ जलाल इससे पूर्व हिमाचल के विभिन्न जिलों में एस पी पद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमुख पद, सी बी आई में एस पी पद के अलावा केंद्रीय गृह विभाग में कई पदों पर तैनात रहे हैं।