EX.MLA मस्त राम ने फंदा लिया, होटल में लटकती मिली लाश

* हिमाचल प्रदेश के करसोग विस क्षेत्र के पूर्व विधायक थे, : पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट, मामले की तफ्तीश जारी।

                     सुंदरनगर से सुनील शर्मा

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मस्तराम (75) ने पंखे की हुक से फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली है।

सुंदरनगर के निजी होटल में घटी इस घटना में मौके पर पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्व विधायक ने तकरीबन चार बजे होटल में आकर कमरे की बुकिंग करवाई थी। 107 नंबर कमरे में उन्होंने रात को खाना खाया था और आज सुबह करीब 10.30 बजे चाय भी पी थी। आज 12 बजे उन्हें होटल से चैकआऊट करना था। जब वह नहीं आए तो होटल के कर्मचारी कमरे में गए लेकिन वह बंद था। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो मैनेजर ने दूसरी चाबी से कमरा खोला। वहां पर मस्तराम पंखे की हुक से लटके हुए पाए गए। होटल के स्टाफ ने इस घटना की सूचना होटल के मालिक को दी और होटल के मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना बीएलएस कालोनी सुंदरनगर को दी।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार पुलिस थाना सहित घटनास्थल पर पहुंचे और होटल को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई है।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार का कहना है कि परिजनों का इंतजार किया जा रहा है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद जल्द ही पूर्व विधायक के द्वारा इस तरह के कदम उठाने के रहस्य से भी पर्दाफाश होगा। बताया जा रहा है कि कमरे के भीतर से पूर्व विधायक मस्तराम के यहां से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें
पूर्व विधायक ने लिखा- अपनी मौत का खुद जिम्मेवार हूं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। बैग में जो 60,000 हैं वह पत्नी को दे दिए जाएं। वहीं पुलिस ने कमरा सील कर दिया गया है।
और पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच करने में जुट गई है।

You May Also Like