जालन्धर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
आकाशवाणी से लेकर छोटे पर्दे की दुनिया तक के अपने कर्मठ कार्यकाल में कई राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम दर्ज कर चुके दूरदर्शन केंद्र जालन्धर के कार्यक्रम निदेशक पुनीत सहगल के नेतृत्व में प्रसार भारती का DD PUNJABI channel नाटक श्रृंखलाओं की श्रेणी में “फौजी चाचे दा PG” नामक 40 एपीसोड वाली रोजाना नाटक श्रृंखला के साथ एक नया इतिहास रचने जा रहा है। पंजाबी भाषा और संस्कृति में स्वीकार्य नवीनता के साथ पुरातनता के साथ का सुमेल पारदर्शित करती यह नाटक श्रृंखला सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना सायं 7 बजे DDPUNJABI पर 15 जनवरी 2024 से प्रसारित होगी।। इस नाटक श्रृंखला का पहला प्रोमो आज एक प्रेस कांफ्रेंस में सांझा किया गया।
स्थानीय पंजाब प्रेस क्लब में इस प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए फौजी चाचे दा PG के सीरियल निदेशक और कल्पनाकार पुनीत सहगल ने बताया कि यह TV सीरियल एक देशभक्त फौजी की कहानी है। वह सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन दिल से वह अभी भी एक सच्चे देशभक्त हैं। वह एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन उनका प्यार शादी में परिवर्तित नही होता, लेकिन एक टूटे दिल वाले प्रेमी की तरह नाराज़ होने के बजाय, उसने अपने मुल्क को ही अपना “महबूब”मानने का फैसला किया। उसकी अपनी कोई संतान नहीं है, लेकिन उस कमी को पूरा करने के लिए, वह अपने पीजी के बच्चों के साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार करता है। . वह उनकी समस्याओं को अपनी समस्याओं के रूप में लेता है व अपने बच्चों का समर्थन करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उनके पीजी में रहने वाले छात्रों के माध्यम से, हम अपने समाज की तस्वीर और आज के युवाओं के सामने आने वाली समस्याओं, दबावों और असुरक्षाओं को प्रस्तुत करते हैं।
दरअसल TV चैंनलों की भीड़ में निजी चैंनलों की भीड़ के बीच जब विशालतम आर्थिक बजट और चकाचौंध पर आधारित सामग्री विभिन्न मीडिया साधनों में उपलब्ध है तो ऐसे में डी डी पंजाबी की टीम ने पुनीत सहगल की अगुवाई में अत्यंत कम बजट के साथ 40 एपिसोड वाले इस सीरियल का निर्माण पंजाब के नवांशहर जिला के विभिन्न नयनाभिराम स्थानों पर महीनों की निरंतर शूटिंग के साथ विरला लेकिन सशक्त प्रयास किया है। सीरियल की आउटडोर लोकेशन्स इनके पंजाब के होने को लेकर हैरान करने वाली हैं और इसका शीर्षक गीत ‘ इह दुनिया मुसाफिरखाना” मंत्र मुग्ध करता है। कुल 40 सदस्यीय इस क्रू पर आधारित फौजी चाचे दा PG की टीम के अधिकतर कलाकार नए और प्रतिभाशाली हैं जिनका चयन अत्यंत कठिन ऑडीशन के माध्यम से किया गया है। इस अवसर पर पुनीत सहगल के साथ प्रसार भारती की अतिरिक्त निदेशक उषा पवार भी थी। उन्होंने कहा कि DD PUNJABi बेशक पंजाबी चैंनलों में अग्रणी है लेकिन इस टीम का यह नवीन प्रयास मनोरंजन की दुनिया में मर्यादा ,संस्कृति और आधुनिकता के सुमेल के साथ सामाजिक जिम्मेदारी की दृष्टि से भी एक नया मील पत्थर स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें इस टीम पर गर्व है और आत्मविश्वास है कि “फ़ौजी चाचे दा PG” TRP के आंकड़ों में भी अपना ग्राफ ऊंचा करेगा। पुनीत सहगल ने कहा कि उनका यह प्रयास प्रसार भारती के अधिकारियों के सहयोग से ही साकार रूप ले पाया है और दर्शक भी इसे भरपूर आशीष देंगे। गौरतलब है कि पंजाबी सीरियल को दो प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कारोबारी समूहों ने प्रसारण पूर्व ही स्पॉन्सर किया है।
प्रेस कांफ्रेंस में सीरियल के सभी कलाकारों के साथ निर्माता केवल कृष्ण, लेखक राज मनसा वाराइच,एपिसोड निर्देशक, दलजिंदर बसरन, संगीतकार, शरणजीत शानू,वीडियो संपादकसुरजीत कुमार,प्रोडक्शन मैनेजर सुनील झामट और मधु भगत व श्री शिशु शांतल भी उपस्थित रहे।