*अयोध्या धाम में श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नवांशहर में होगा विशाल आयोजन
नवांशहर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
नवांशहर की सभी धार्मिक,सामाजिक एवं समस्त मंदिर सभाओं के सहयोग से 21जनवरी को सुबह 11 बजे से राम धुन यात्रा निकाली जाएगी।इस यात्रा में सभी श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करेंगे और हर राम भक्त के हाथ में श्री राम जी का ध्वज होगा।
धार्मिक उत्सव कमेटी के प्रधान एडवोकेट जे के दत्ता ने बताया कि यह यात्रा दाना मंडी मंदिर नवांशहर से रेलवे रोड ,सलोह चौंक , कोठी रोड घास मंडी मंदिर , श्री बाल्मीकि मंदिर ,श्री रविदास मंदिर से होती हुई दाना मंडी मंदिर में संपन्न होगी। उन्होंने सभी राम भक्तों से परिवार सहित शामिल होने की अपील की।