जालन्धर/ रमेश महेंद्रू
जालन्धर वेस्ट विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील रिंकू को बस्ती गुजां व पीर दाद में भरपूर समर्थन मिल रहा है जिस से रिंकू की जीत सुनिश्चित लग रही हैं l इलाके की सोसाइटीज और धार्मिक संस्थाएं भी रिंकू को आश्वासन दे रहीं हैं कि आपको भारी मतों से विजय कर विधानसभा में भेजेंगे l