गुरदासपुर/ 5 दिसम्बर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती एक दिव्यांग आरोपी करीब सात फुट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गया । एक युवक ने इसका पीछा कर करीब एक घंटे के भीतर इसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। हैरानीजनक उक्त दिव्यांग आरोपी एक टांग पर जीवन यापन कर रहा है फिर भी उसने सात फुट ऊंची दीवार फांद ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर के पुलिस कर्मचारी शराब के मामले में पकड़े गए एक आरोपी का मंगलवार सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने पहुंचे थे । उस के साथ एक अन्य आरोपी भी था जिसे पुलिस कर्मचारियों ने हथकड़ी लगा रखी थी लेकिन दिव्यांग को हथकड़ी नहीं लगा रखी थी । सिविल अस्पताल में मौजूद मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि आरोपी का मेडिकल के लिए सेंपल देने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने उसे वार्ड के बाहर बिठा दिया जबकि दूसरे आरोपी का सेंपल देने अंदर चले गए । इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपी वहां से करीब सात फीट ऊची दीवार फांद कर फरार हो गया । इस बात का पता चलते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई । जैसे ही पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी का पीछा किया तो वहां पर मौजूद एक अन्य नौजवान जोकि खुद वहां मेडिकल करवाने आया हुआ था, ने भी आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया और करीब एक घंटे बाद उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी को पकड़ने वाले नौजवान ने बताया कि उसने आरोपी का पीछा किया तो पास के गांव बब्बरी में पहुंच कर उसने देखा कि एक व्यक्ति झाड़ियों में छिपकर भांग मल रहा था । जब उसने उससे पूछताछ की तो आरोपी कहने लगा कि वो किसी पोल्ट्री फार्म की गाड़ी के साथ आया है जबकि आरोपी ने पहनी हुई टीशर्ट भी बदल ली थी। शक होने पर वो उसे अपने साथ अस्पताल ले आया जहां पुलिस कर्मचारियों ने उसे पहचान लिया और वापस थाना सदर ले गए ।
थाना सदर के प्रभारी अमनदीप सिंह ने इस मामले में सिर्फ इतनी ही जानकारी दी कि वो आरोपी शराब के किसी मामले में भगौड़ा है । जबकि उसका नाम व मामले संबंधी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी। डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह से जब इस संबंधी बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंधी कोई जानकारी नहीं है। वो इस संबंधी जानकारी हासिल कर आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
कैप्शन – पकड़े जाने के बाद अस्पताल में बैठा आरोपी ।