जालन्धर/मैट्रो सेवा
जालन्धर के लाडोवाली रोड स्थित कृष्णा इंजीनियर्स वर्कर फैक्टरी के मालिक की आर्किटेक्ट बेटी कनन जुनेजा की हादसे में मौत हो गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कनन जुनेजा अपने भाई के साथ कार में जा रही थी कि मॉडन टाऊन इलाके में उनकी कार की टक्कर एक ट्रक के साथ हो गई थी। टक्कर से कनन के सिर पर गहरी चोट लगी थी जिससे में पिछले 3-4 दिन से अस्पताल के वेंटिलेटर पर थी। इसी दौरान वह दम तोड़ गई। कनन लाडोवाली रोड की रहने वाली थी और वह अपना आर्किटेक्ट का बिजनैस भी चला रही थी।