एक ही दिन में 90 हजार से अधिक कोरोना मामले

ओमिक्रॉन ने भी पकड़ी रफ्तार कुल केस 2,630

नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क

कोरोना देश में लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक दिन में 90 हजार 928 पहुंच गया हैं व 325 लोगों ने इस घातक वायरस से अपनी जान गंवाई है। देश में कुल सक्रिय मामले बढक़र अब 2,85,401 हो गए हैं।

वहीं देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। यह संख्या बढक़र 2,630 हो गई है। 797 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं 465 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।

You May Also Like