जांच कमेटी 3 दिन में देगी अपनी रिपोर्ट
नई दिल्ली/चंडीगढ़/ मैट्रो नेटवर्क
फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया है। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को रखते हुए घटना पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की। वहीं कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने को कहा। अब इस मामले पर कल शुक्रवार को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि कल फिरोजपुर रैली रद्द होने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक सामने आई आई थी। कल जब हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सडक़ को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे।
उधर पंजाब सरकार ने भी प्रधानमंत्री के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक से गहराई से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि समिति में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव, ग्रह मामले और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक यह कमेटी तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।