न्यू जवाहर नगर एसोसिएशन के प्रधान एड़वोकेट नवजोत ने एसोसिएशन की बैठक के समाचार को भ्रामक बताया, कहा, कोई आधिकारिक बैठक नही हुई

           * 24 जुलाई को बुलाई आधिकारिक बैठक

                  जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा

स्थानीय न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष एडवोकेट नवजोत सिंह ने एसोसिएशन की आधिकारिक बैठक 24 जुलाई 2022 को बुलाई है। इसके साथ ही उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करके जानकारी प्रसारित की है कि एसोसिएशन के हवाले से इसकी एक बैठक किये जाने के कुछ समाचारपत्रों में प्रकाशित समाचार को भ्रामक बताया है।

जारी की गई सूचना में नवजोत सिंह ने कहा कि न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन एक पंजीकृत एसोसिएशन है और आज कुछ समाचार पत्रों में एक समाचार प्रकाशित किया गया है कि एसोसिएशन की एक बैठक हुई और उसमें कुछ मुद्दे उठाए गए। व्यक्तियों द्वारा उठाए गए मुद्दे उक्त समाचार की तस्वीर में दिखाए गये है।

उन्होंने कहा कि हालांकि किसी भी नागरिक का निजि रूप से अपनी समस्या को समाज में सांझा करना स्वाभाविक है लेकिन एसोसिएशन के हवाले से किसी समस्या को निजी रूप से उठाने की हालत में एसोसिएशन का दायित्व है कि वह इस बारे स्थिति और सत्य से सदस्यों और नागरिकों को अवगत करवाये। उन्होंने कहा कि प्रकाशित समाचार में जो कुछ एसोसिएशन के हवाले से कहा गया है उसके लिए एसोसिएशन ने किसी को आधिकारिक रूप से अधिकृत नहीं किया गया और न ही एसोसिएशन की कोई आधिकारिक बैठक हुई है।

उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में छपा बयान या समाचार उन व्यक्तियों द्वारा अपनी व्यक्तिगत क्षमता में प्रकाशित किया गया है और एसोसिएशन से कोई सरोकार नहीं है।

उधर जानकारी मिली है कि उपरोक्त भ्रामक ख़बर लाजपत नगर क्षेत्र से गत नगर निकाय चुनावों में पार्षद का चुनाव हारे भाजपा के जिला सचिव अजय चोपड़ा से जुड़ी है। इस खबर में यह दावा किया गया है कि न्यू जवाहर नगर एसोसिएशन के दुकानदारों ने उन्हें दरपेश समस्याओं से अवगत करवाया है।

दरअसल एड़वोकेट नवजोत सिंह भी भाजपा के बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला प्रधान भी है, लेकिन उन्होंने सदैव एसोसिएशन की छवि को कभी राजनीतिक रंगत नही दी।  उक्त प्रकाशित समाचार में चोपड़ा का वक्तव्य शीर्षक में चित्र सहित प्रकाशित कर क्षेत्रीय पार्षद पर दोषारोपण करते हुए कहा है कि वह एसोसिएशन की समस्याओं को लेकर वह शीघ्र निगमायुक्त से मिलेंगे।

 

 

 

You May Also Like