कपूरथला/मेट्रो नेटवर्क ब्यूरो
यहाँ स्थित रेल कोच फैक्ट्री के चीफ इंजीनियर सुदेश चंद मीणा को सी बी आई ने गिरफ्तार कर लिया है। कोच फैक्ट्री के लोक सम्पर्क अधिकारी जितेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीणा से 2.50 रुपये नकद व कु छ दस्तावेज भी बरामद कर कब्जे में लिए हैं। छापामारी रात के अंतिम पहर में 2.30 बजे हुई । सुरेश वर्कशाप व बिल्डिंग विभाग में तैनात थे। पता चला है कि यह गिरफ्तारी किसी ठेकेदार की शिकायत पर हुई है और मामला बड़े भृष्टाचार से जुड़ा है।