Jalndhar: केंद्र सरकार की शिक्षा नीति के विपरीत फैसले ले रहा है कन्टोन्मेंट बोर्ड: अजय शर्मा

* शिक्षा नीति के अनुसार स्कूल भवनों को लीज पर देने की अधिसूचना को सार्वजनिक न करके ठेके पर देंने की प्रक्रिया शुरू की।

              जालन्धर छावनी/मेट्रो ब्यूरो
प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा ने स्थानीय छावनी परिषद पर आरोप लगाया है कि वह छावनी क्षेत्रों में सब के लिए शिक्षा की केंद्र सरकार की परियोजना के सार्वजनिक नही कर रही। आज यहाँ मैट्रो से वार्ता में भाजपा नेता के कहा कि सरकार की नीति के विपरीत स्थानीय कन्टोन्मेंट बोर्ड स्कूलों को ठेके पर देने की नीति अपना कर अपनी आय बढ़ाने को प्राथमिकता दे रहा है।

जानकारी देते हुए अजय शर्मा ने बताया कि लैंड पालिसी 2021 के अनुसार सभी छावनियों मे शिक्षण संस्थाओं को फ्री होल्ड और 90 वर्षों तक भी लीज पर देने के संबध मे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्बारा एक पत्र दिनांक 11/6/2021 को जारी किया गया है। इस पत्र के अनुसार अब शिक्षण संस्थानों को भूमि लीज पर देने के लिये 30 से 90 वर्ष तक की सीमा अवधि पर दिया जा सकता है।
नई नीति में शिक्षा के अधिकार को सुरक्षित रखते हुये भवन तथा खेल निर्माण का किराया नाम मात्र रखा गया है । जो हर 30 वर्ष बाद पुनः पुरानी दरो पर पुननिर्धारित होगा और इसे फ्री होल्ड मे भी बदला जा सकेगा ।
भाजपा नेता ने कहा कि इस प्रकार शिक्षा नीति 2020 अनुसार शिक्षा के व्यवसायीकरण को भी रोका जा सकेगा और शिक्षा को व्यवसायिक लाभ का साधन नही बनाया जा सकेगा।
अब छावनी परिषदों के स्कूल 5 वर्षों के लिए शिक्षण संस्थान को लाइसैंस पर देने की अपेक्षा फ्री होल्ड या 30 से 90 वर्षो तक भवन ऐरिया को भूमि लागत मूल्य के अनुसार मात्र 2.5℅ किराए एवं खेल के मैदान मात्र 0.50℅ किराए पर और परमार्थी संस्थानो द्बारा संचालित शिक्षण संस्थाओं को आधा किराया भवन निर्माण ऐरिया मात्र 1.25℅ पर और खेल के मैदान के लिए मात्र 0.25℅ किराए पर देने का प्रावधान रखा गया है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि स्थानीय छावनी परिषद के सी ई ओ ज्योति कुमार सरकार की शिक्षा नीति के विपरीत मोहल्ला नंबर 20 सदर बजार , बी आई बाजार और आर ऐ बाजार के प्राथमिक स्कूलों को प्राईवेट ठेके पर देने की प्रक्रिया अपना रहे हैं।
इस के अलावा कैंट बोर्ड ने रामा मंडी चौंक पर सिलवर आक स्कूल की एक दीवार तुडवा कर वहां शराब की दुकान खुलवा दी है इस तरह के कार्य सी ई ओ की कार्यशैली पर अनेक प्रकार के प्रश्न उत्पन्न करते है । शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में एक शिकायत पत्र भी उन्होंने रक्षा मंत्री को भेजा है।

You May Also Like