नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर स्थानीय मॉडल टाउन कॉलोनी के निवासियों ने प्रभात फेरी के उपरान्त आम का पेड़ लगाकर हरियावल पंजाब का संदेश दिया। यह प्रभात फेरी मॉडल टाउन निवासी एवं समाज सेवी सरदार तरलोक सिंह सेठी के निवास स्थान पर आयी थी। कीर्तन, सत्संग और नाम सिमरन के बाद कॉलोनी में ही गुरु साहिब को समर्पित आम का पेड़ लगाया गया।
इस मौके पर अंकुश निझावन ने लोगों को पौधे लगाने, पानी का बचाव करने और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का आह्वान किया । इसी के साथ धर्म की रक्षा के लिए आक्रमणकारियों के विरुद्ध अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले गुरु परिवार की शहादत को भी सभी ने नमन किया। तरलोक सिंह सेठी ने कहा की हरियावल पंजाब मुहिम और एस के टी प्लांटेशन के साथ मिल कर पर्यावरण सरंक्षण बहुत जरूरी है। इस मौके पर गुरिंदर कुमार ,प्रवेश कुमार , ओम प्रकाश बब्बर , अजय घई , दीपक बजाज , कमलदीप बजाज , दीपक कुंद्रा आदि मॉडल टाउन निवासी मौजूद रहे।