Nawanshahar/आर्य समाज ने किया प्रकृति वन्दन, पेड़ो का पूजन और हवन यज्ञ का आयोजन हुआ

नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा

स्थानीय आर्य समाज ने हरियावल पंजाब , हरियाली उत्सव् टीम और एस के टी प्लांटेशन टीम के साथ मिलकर आर्य कॉलेज में प्रकृति वंदन दिवस मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन यज्ञ से हुई, उपरांत पौधरोपण और आरती के साथ पेड़ पूजन भी किया गया। उपस्थिति ने कॉलेज के बगीचे में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा । मंच संचालन हरियावल पंजाब के जिला संयोजक मनीष माणिक ने किया जबकि आर्य समाज के शास्त्री जी ने हवन यज्ञ करवाया।
हवन यज्ञ की यजमान राधिका पुरी रही और सभी ने पर्यावरण और प्रकृति सरंक्षण के संकल्प के साथआहुतियां डाली। आर्य समाज के कार्यकारी एवं कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के प्रधान विनोद भारद्वाज ने इस अवसर पर उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि यज्ञ का महत्व आध्यात्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक रूप से भी है। हवन करने से पर्यावरण शुद्ध होता है। इससे मन को शांति मिलती है। इस।लिए यज्ञ संस्कृति को जीवित रखने की आवश्यकता है।
यज्ञ आहुतियां देने वालों में वरिंदर सरीन ,जीया लाल ,सुशील पुरी , अरविंद नारद, अक्षय तेजपाल, भारत ज्योति कुंद्रा, सुखविंदर तूर, बलजिंदर सिंह, विनोद , बलवीर चांदला , पूनम मानिक, मनोज कंडा, परविंदर बत्रा, अमर सिंह, अमीर चंद, कर्ण लडोइया, रवीश दत्त, रजनी कंडा, अनिल कुमार, रोहित जैन, अदिति कंडा, मोहित ढल के साथ कालेज के छात्र एवम् छात्राएं शामिल थे।

You May Also Like