*शिव मंदिर में महादेव की बेअदबी के दोषी अभी तक नही पकड़े
जालन्धर छावनी/ मेट्रो समाचार सेवा
यहाँ आज अनूठे घटनाक्रम में पवित्र शिवलिंग को नगर परिक्रमा के दौरान थाना पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस घटना को गत दिनों रामबाग के शिव मंदिर में हुई शिवलिंग की बेअदबी से आहत हिन्दू समुदाय की आहत धार्मिक भावनाओं पर मरहम लगाने के प्रयास के रूप देखा जा रहा है। हालांकि रामबाग संघर्ष कमेटी ने पुलिस अधिकारियों को इस श्रद्धा प्रकटीकरण के लिए सम्मानित किया है परंतु कमेटी बेअदबी के दोषियों को सामने लाकर सजा दिलाने पर अड़ी हुई है।
उक्त मंदिर में पुनः स्थापित किये जा रहे शिवलिंग के नवस्वरूप को नगर परिक्रमा के दौरान जालन्धर कैंट पुलिस स्टेशन के सम्मुख एसीपी रविन्द्र सिंह, एस एच ओ परमिंदर सिंह की टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कमेटी ने मांग की है कि महादेव की बेअदबी करने वाले दोषी को जल्द गिरफ्तार कर हिन्दू समाज के सम्मुख पेश किया जाए ताकि इस तरह के कुकर्म करने वाले को कडी से कडी सजा दी जाये ।
इस अवसर पर अजय शर्मा ,जगमोहन वर्मा, तिलकराज शर्मा, भरतभूषण सेकडी, राजीव भारद्भाज, विकास गुप्ता आदि उपस्थित थे।